Homebound Oscar Nomination: मध्य प्रदेश में शूट हुई फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया और फिल्म की टीम को बधाई दी।
फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है और यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इसमें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की फिल्म पर्यटन नीति 2025 के तहत सिंगल विंडो सिस्टम और आकर्षक सब्सिडी ने फिल्म निर्माण को आसान बनाया है। प्रदेश में अब तक 350 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है।
राज्य को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का अवॉर्ड भी मिल चुका है। होमबाउंड की सफलता से युवा फिल्मकारों को नई प्रेरणा मिलेगी और यह मध्य प्रदेश को एक ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित करेगा।