Aayudh

CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान…धर्मांतरण कराने वालों को होगी फाँसी

CM

भोपाल। शनिवार (8 मार्च) को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण कराने वालों को फाँसी की सजा का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान करने जा रही है।

आपको बता दें कि आज के दिन CM मोहन यादव की सुरक्षा और उनके दफ़्तर के सभी कार्यों की जिम्मेदारी भी महिलाओं को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री का यह फैसला महिला सशक्तिकरण के लिए एक सराहनीय कदम है।

CM ने महिलाओं के खातों में भेजे पैसे

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। सिंगल क्लिक में लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में मार्च महीने की किश्त ट्रांसफर की गई। साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शनधारक महिलाओं के खातों में भी पैसे भेजे गए।

कार्यक्रम के दौरान BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी और विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे।

सरकार नहीं करेगी बर्दाश्त…

CM मोहन यादव ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए असामजिक तत्वों को साफ़ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार दुष्कर्मियों और धर्मांतरण कराने वालों को फाँसी की सजा का प्रावधान कर रही है।

ALSO READ : IND vs NZ : कौन सी टीम जीतेगी ICC चैंपियंस ट्रॉफी…

WATCH : https://youtube.com/shorts/hsD3Kk0-YLk?si=IqTfmkHtxq0AfYyf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *