भोपाल। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने महाकुम्भ को लेकर एक भद्दी टिपन्नी की थी। जिसपर अब सियासी पारा गर्म हो चुका है। सीएम मोहन यादव ने ममता बनर्जी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि यह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि ‘महाकुंभ’ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहकर उन्होंने हिन्दू धर्म का अपमान किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee को पूरे देश से माफ़ी मांगने के लिए कहा है।
Mamata Banerjee ने क्या कहा था ?
आपको बता दें कि पिछले दिनों Mamata Banerjee का एक वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा था, जिसमें वो महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो में उन्होंने ‘महाकुंभ’ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था। जिसपर कई लोगों ने उनकी आलोचना की है।
देश और दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को लेकर उनकी मानसिकता गंदी है। इस बयान के जरिए उन्होंने देश-विदेश के लाखों श्राद्धलुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। यह केवल एक आयोजन पर नहीं बल्कि हिन्दू धर्म और सनातन की स्मिता पर सवाल है। इस तरह की अभद्र टिप्पणियां एक समृद्ध राज्य के मुखिया के मुँह से शोभा नहीं देती।