Aayudh

Categories

MP में अंग दान करने वालों को किया जाएगा सम्मानित , CM मोहन यादव ने किया एलान

भोपाल। अंग दान करने वालों को 15 अगस्त और 26 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने AIIMS भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जो भी व्यक्ति देहदान करेगा उसे राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी मेडिकल कॉलेज को फ़ायदा होगा।

सीएम ने डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहला मामला था जब किसी व्यक्ति का हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) किया गया। आपको बता दें कि डोनर के अंग सागर से लाए गए थे। इसे लाने में PM SHRI एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत इस ट्रांसप्लांट को किया गया। मुख्यमंत्री ने दिनेश मालवीय (मरीज़) से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि दिनेश मालवीय 22 जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका हार्ट सिकुड़ चूका था। जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में थी।

सीएम ने मीडिया को एयर एम्बुलेंस सुविधा की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मरीज़ों के लिए एयर एम्बुलेंस की भी सुविधा शुरू की गई है। इस पहल से लोगों के जीवन को बचाया जा रहा है। उन्होंने हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टरों की पूरी टीम को बधाई दी।

अंग दान के फ़ायदे

मुख्यमंत्री ने देह दान को बढ़ावा दिए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक देह दान करने से 9 डॉक्टर तैयार होते हैं। उन्हें इससे कई प्रकार की चीज़ें सीखने में मदद मिलती है।

अंग दान करने वालों को सरकार 15 अगस्त और 26 जनवरी को राजकीय सम्मान से सम्मानित करेगी। इसके लिए एक राज्यस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *