लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (24 फरवरी) को राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्होंने विपक्षी दलों के द्वारा महाकुंभ को लेकर उठाये गए सवालों का भी मुँहतोड़ जवाब दिया।
महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला – CM योगी
CM योगी ने सदन को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर की गई एक टिपण्णी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये टिपण्णी भारत के भावनाओं की टिपण्णी है। इस टिपण्णी के जरिए उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि वामपंथियों और समाजवादियों को महाकुंभ में गंदगी, अव्यवस्था, लोगों की परेशानी के अलावा कुछ भी नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा – “हर बार इनकी मंशा महाकुंभ को बदनाम और फेल करने की रही, लेकिन इसके बावजूद करोडों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर इनके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।”
उन्होंने कहा कि महाकुंभ अपने अंतिम चरण में है, लेकिन यहाँ से निकला सन्देश हर सनातन के मन में अमिट छाप छोड़ गया है। उन्होंने आगे कहा – “महाकुंभ में गिद्दों को केवल लाश मिली, सुअरों को गन्दगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, सदभावना वाले लोगों को जाती रहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले”
CM योगी ने कहा कि हर व्यक्ति ने अपने चरित्र के अनुसार चीज़ों को देखा है। समजवादियों और वामपंथियों को कैसे सनातन की ख़ूबसूरती दिखेगी, लेकिन इनके द्वारा खड़े किए गए प्रश्न इन्हें स्वयं संदेह के घेरे में खड़ा करती हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सनातन एकता का संदेश दिया है।
READ MORE : Global Investors Summit 2025 : PM मोदी ने कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए मांगी माफ़ी