Aayudh

CM मोहन यादव ने ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का लिया जायजा, कहा – उद्योगपतियों का जीतेंगे विश्वास

CM Mohan Yadav

भोपाल। 24 और 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियां पूरी की जा चूकि हैं। 22 फरवरी को कार्यक्रम से पहले CM मोहन यादव ने समिट स्थल और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

PM मोदी BJP सांसदों के साथ करेंगे बैठक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के आजोयन से एक दिन पहले 23 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचेंगे। उसी दिन पीएम मोदी BJP के सांसदों, विधायकों और और अन्य अधिकारीयों के साथ संवाद बैठक भी करेंगे। इस बैठक का आयोजन राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया जाएगा।

100 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ‘अमृतस्य मध्यप्रदेश’ नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया है। इस आयोजन के जरिए उद्योगपतियों और मेहमानों को प्रदेश की विरासत और समृद्ध संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। इस आयोजन में कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में 100 कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही जनजातीय नृत्य भी अतिथियों के आकर्षण का केंद्रे रहेगा।

देश-विदेश के उद्योगपतियों का विश्वास जीतेंगे – CM मोहन यादव

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 23 फरवरी को भोपाल पहुंच जाएंगे जिसके बाद वो संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की महत्ता का जिक्र करते हुए कहा कि यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा साथ ही यह पल प्रदेश के लिए गौरव का पल है।

CM मोहन यादव ने कहा कि हमारे देश में अतिथियों के आदर और सत्कार की एक परंपरा रही है। मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए सभी अतिथियों का विश्वास अपने प्रेम से जीतेगा।

READ MORE : 24 फरवरी को भोपाल आएंगे PM मोदी, सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक जवान रहेंगे तैनात

WATCH : https://youtu.be/qw3ki7NIIEQ?si=4ImmrVtyAdhp5kZz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *