मध्यप्रदेश के सिंगरौली में वन मंडल कार्यालय में पदस्थ क्लर्क के दफ्तर में बैठकर शराब पीने का मामला सामने आया है। वह दफ्तर में बैठकर शराब के जाम झलकाते नज़र आ रहा है तो वहीं साथी वन-विभाग की महिला कर्मचारी के वीडियो बनाने पर उसे धमकाते हुए भी दिख रहा है। वन मंडल कार्यालय मे पदस्थ क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई है। साथी महिला कर्मचारी का कहना है कि जिला वन मंडल मे लिपिक के पद पर तैनात शिवराज अक्सर शराब पीकर ड्यूटी पर आता है। 8 फरवरी को वह दफ्तर में ही बैठकर शराब पी रहा था ।
शराब पीकर महिला कर्मचारी से की बदतमीजी
महिला नें मना किया तो वह बदतमीजी करने लगा जिसके बाद महिला ने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरू किया। इसके बाद भी वह नहीं माना और महिला को अपशब्द कहने लगा । वीडियो मे शराबी शिवराज सिंह कहते हुए दिख रहा है फोटो खीचना है तो लो अब खींच लो, इसके बाद वह दराज से शराब की बोतल निकालता है। शराब कप में डालने के बाद बोतल दिखातें हुए कहता है-ऐसा फोंटो रख दूगां कि हालात भूल जाएगी । हम तो नहीं रहूगां तो तुमको बर्बाद करके जाऊंगा । इसको लिख लो । अब इस ऑफिस में केवल तू रहेगी या मैं ।
वन-विभाग अधिकारी से की शिकायत
महिला कर्मचारी ने इस घटना की शिकायत वन मंडल अधिकारी अखिल बंसल से करते हुए शिकायत पत्र आरोप में कहा है कि शिवराज ने रात में भी उसे कॉल कर गालियां दी औऱ धमकाया, इसके आधार पर रविवार शाम को शिवराज को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है । महिला का आरोप है कि क्लर्क धारदार हथियार साथ रखता है,वह लायसेंसी रिवॉल्वर से डराता है औऱ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता है।
यह भी पढ़ें- Indore: नगर निगम असिस्टेंट कमिश्र्नर ने की महिला से छेड़छाड़