Aayudh

Categories

CJI Gavai Attack Case: CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील की SCBA सदस्यता रद्द

CJI Gavai Attack

CJI Gavai Attack Case: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने वकील राकेश किशोर की सदस्यता रद्द कर दी है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई, जब राकेश ने 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया और बाहर ले गए।

घटना के समय CJI गवई शांत रहे और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। राकेश किशोर 2011 से SCBA के अस्थायी सदस्य थे। SCBA ने इस घटना को कोर्ट की गरिमा और पेशेवर नैतिकता का उल्लंघन बताया है।

वकील का कहना था कि वे खजुराहो में भगवान विष्णु की टूटी मूर्ति को फिर से स्थापित करने की मांग कर रहे थे। CJI की टिप्पणी से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने भी राकेश किशोर को वकालत से निलंबित कर दिया है और कहा कि वह अब कहीं भी प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।

बेंगलुरु पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है और जांच जारी है।

READ MORE: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही हर घर के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *