मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव करीब हैं ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज़ाना कई जिलों के दौरे रप रहे हैं.सभी जानते हैं कि सीएम अपने आप को प्रदेश के सभी बच्चों का मामा बताते हैं.
जब मंत्री इंदौर के राऊ क्षेत्र में पहुँचे तो वहाँ एक 3-4 साल की बच्ची का उनके प्रति प्यार देखकर हर कोई इमोश्नल हो गया.मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन छोड़कर उसे गोद में उठा लिया और खूब दुलार किया.
मुख्यमंत्री और भाँजी का प्यार देख जनता हुई भावुक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल इंदौर दौरे पर थे.जब वह इंदौर के राऊ क्षेत्र में पहुँचे तब उन्होंने जनता को संबोधित किया.जात करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएम सीएम महिलाओं को संबोधित कर रहे थे अचानक से भीड़ में से आवाज़ आई मामा…मामा… तो शिवराज सिंह चौहान की नज़र एक छोटी सी बच्ची पर पढ़ी जो अपने शिवराज मामा को पुकार रही थी.
शिवराज मामा ने अपनी नन्ही भाँजी की आवाज़ सुनकर अपना भाषण तुरंत रोक दिया और बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया.मुख्य मंत्री ने 3-4 साल की बच्ची को खूब दुलार किया जिसे देखकर वहाँ मौजूद हर किसी की आँखे नम हो गई.
सीएम:”हम सरकार नहीं ,परिवार चलाते हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसलिए कहता हूँ कि हम सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाते हैं.शिवराज सिंह चौहान और मासूम को साथ देखकर लोग भाव विभोर हो गए थे.मुख्यमंत्री अकसर बच्चों को खिलाते हुए नज़र आते हैं साथ ही वह अपने कार्यक्रम के दौरान भी अचानक ही जनता के बीच उनसे बात करने लगते हैं.उनका ये ही अंदाज़ लोकप्रिय भी है.
ये भी पढ़ें- फिर नजर आई कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी,अपनी ही कार्यकर्ता से की मारपीट