Aayudh

Categories

मुख्य मंत्री फेस का हो गया खुलासा, ये बनेंगे प्रदेश के मुखिया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद से ही हर किसी के मन में लगातार एक ही सवाल उठ रहा है कि कौन बनेगा मध्य प्रदेश का अगला मुखिया। वहीं मौजूदा मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर लम्बे समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शिवराज मुख्य मंत्री पद के हकदार नहीं होंगे।

फूलों से सज गया बीजेपी कार्यालय

बड़ी खबर ये है कि आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में पर्यवेक्षकों की बैठक होने वाली है। इस खास बैठक की लगभग सारी तैयारियाँ हो गई हैं।बतादें कि यह परिवेक्षक ही तय करने वाले हैं कि प्रदेश का मुखिया कौन होगा।बीजेपी प्रदेश कार्यालय को फूलों से सजा दिया गया है और परिवेक्षकों को स्वागत के भी सारे इंतज़ाम हो गए हैं।

मुख्य मंत्री शिवराज नहीं तो कौन है

कार्यालय के अंदर बनाए गए एक मंच पर एक पोस्टर मौजूद है जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीरें थी। लेकिन पोस्टर में कहीं भी सीएम शिवराज सिंह चौहान का जिक्र भी नहीं था ऐसे में यह साफ होता दिखाई दे रहा है कि इस बार सीएम पद की बागडोर शिवराज सिंह नहीं सम्भालेंगे।

आज हो जाएगा सीएम फेस का खुलासा

बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व केनंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर , इंदौर-1 से विधायक बने कैलाश विजयवर्गीय सहित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम फेस के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं आज ठीक साड़े तीन बजे नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पर्यवेक्षों का फोटो शूट होगा और विधायक दल की बैठक करीब शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी जिसमें आज अंतिम फैसला होगा कि किसके सर सजेगा मध्य प्रदेश के मुखिया का ताज।

यह भी पढ़ें- शिवराज ने जनता को कह दिया राम राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *