Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार को यूथ कांग्रेस ने वोट चोरी के आरोप को लेकर फव्वारा चौक पर चुनाव आयोग का पुतला जलाया। प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया था। पुतले पर पेट्रोल डालने से आग अचानक तेज हो गई, जिससे चार पुलिसकर्मी झुलस गए। इनमें एसआई नारायण बघेल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोलू पटेल समेत 18 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है। इन पर शासकीय कार्य में बाधा, बिना अनुमति प्रदर्शन और ज्वलनशील पदार्थ के उपयोग जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदर्शन में पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया, जिससे आग बेकाबू हो गई। पुलिस कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना।
READ MORE: पाकिस्तान की सेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाए बम, 30 से ज्यादा की मौत