Aayudh

महादेव बेटिंग ऐप मामले में फसे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ,ऐप मालिक का वीडियो हुआ वायरल

महादेव बेटिंग ऐप के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम फस गया है। हालही में अपने आप को महादेव बेटिंग ऐप का मालिक बताने वाले एक युवक ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह के खुलासे किए है। इस वीडियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। जैसा की सभी जानते है की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है ऐसे में इस मामले का सीधा असर चुनाव परिणाम पर दिख सकता है। दरअसल , महादेव बेटिंग ऐप केस में खुद को मालिक बताने वाले मुख्य आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया की उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपए दिए थे। हालाँकि , शुभम सोनी को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

महादेव बेटिंग ऐप मालिक ने किया दावा

आपको बता दें , महादेव बेटिंग ऐप मामले में कपिल शर्मा , श्रद्धा कपूर , रणबीर कपूर और तमाम अभिनेता अभिनेत्री का नाम सामने आया। ईडी ने सभी को समन भेजा और पूछ ताछ की। वहीँ अब इस मामले में भूपेश बघेल का नाम शामिल किया गया है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तब से सुर्खियों में आया, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है। ईडी ने इससे पहले भी भूपेश बघेल का नाम लिया था। लेकिन तब इसे दबा दिया गया था। हालाँकि , अब शुभम के इस वीडियो के बाद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का नाम महादेव बेटिंग ऐप मामले में उठ रहा है।

सीएम बघेल ने दी प्रतिक्रिया

इस केस में नाम आने के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की कुछ समाचार चैनल एक वीडियो चला रहे है जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है की महादेव एप केस में मै शामिल हूँ मैंने उसे संरक्षण दिया। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया की सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल एक अनजान व्यक्ति के बयान को किस आधार पर दिखा रहे है ? सिर्फ इसलिए की इसमें मेरा नाम है ?

वहीँ भूपेश बघेल अब बीजेपी पर आरोप लगा रहे है की चुनाव करीब आते ही भारतीय जनता पार्टी उन्हें फ़साने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है की भाजपा ईडी का इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम कर रही है। उन्होंने ईडी पर सवाल उठाया की , आश्चर्य की बात यह है कि महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को यह बात अभी तक पता नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर बता रही थी। और आज उसे मालिक माना जा रहा है। चुनाव करीब आते ही मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाना छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है। वह भाजपा और उसकी सहयोगी ईडी को चुनाव में करारा जवाब देगी।

ये भी पढ़े -“कांग्रेस पार्टी बहुत चालू पार्टी है ,कांग्रेस को वोट मत देना” : अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *