Aayudh

Chhatisgarh Liquor Scam : भूपेश बघेल के बेटे जाएंगे जेल…?

Liquor Scam

Bhilai : Chhatisgarh Liquor Scam में ED की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को ED ने समन जारी किया है। ED ने 15 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया था। भूपेश बघेल ने इसपर कहा, “कोई नोटिस नहीं आया है तो जाने का सवाल ही नहीं उठता, जब नोटिस आएगा तब जरूर जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि नोटिस ही नहीं मिला है। उन्होंने ED पर आरोप लगाया है कि ED का काम केवल मीडिया हाइप बनाना है। उन्होंने लगे हाथों भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा का षड़यंत्र है किसी भी नेता को बदनाम करना।

Chhatisgarh Liquor Scam : क्या है पूरा मामला ?

10 मार्च को भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई स्थित निवास पर ED ने छापा मारा था। इस दौरान ED की रेड तक़रीबन 10 घंटे चली। भूपेश बघेल ने बताया कि 32-33 लाख रूपए और कई डॉक्युमेंट्स ED की टीम ले गई है। ED को इस दौरान भूपेश बघेल के परिवार वालों से कुल 32-33 लाख रूपए नकद मिले हैं।

साथ ही आपको बता दें कि शराब घोटाले के मामले में ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से जुड़े 14 जगहों पर छापा मारा है। 2100 करोड़ के शराब घोटाले में ED ने चैतन्य के करीबियों पर भी कार्यवाही की है।

ALSO READ : “तानाशाही नहीं चलेगी…”, UP के बरेली में पुलिस ने लगाए नारे

WATCH : https://youtu.be/FF2teOBX00w?si=DSRp86q10OQcvGct

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *