बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। भोर होते ही गांवों से लेकर शहरों तक श्रद्धालु सूप-दौरा में ठेकुआ, फल और प्रसाद लेकर घाटों की ओर उमड़ पड़े। पारंपरिक गीतों और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
#WATCH | Uttarakhand: Chhath Puja, symbolising deep faith and devotion, was celebrated with great enthusiasm across the state.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Chief Secretary Anand Bardhan, along with his family, offered Arghya first to the setting sun and later to the rising sun at the Tons River ghat in… pic.twitter.com/otOrQhLsx8
मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, भागलपुर और जहानाबाद सहित पूरे राज्य में घाटों पर भारी भीड़ रही। व्रतियों ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान सूर्य और छठी मईया को अर्घ्य अर्पित किया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कई जगह अधिकारियों ने खुद निरीक्षण किया।
36 घंटे के निर्जल व्रत के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को छठ की शुभकामनाएं दी। आस्था, अनुशासन और उल्लास से भरे इस पर्व ने पूरे बिहार को भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व के समापन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।” प्रधानमंत्री के इस संदेश ने श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का भाव और गहरा कर दिया।