Aayudh

Categories

Chhaava Box Office : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘Chhaava’ ने इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

Chhaava Box Office : Vicky Kaushal and Rashmika Mandaana

Chhaava Box Office : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी ‘Chhaava’ बॉक्स ऑफिस परकमाल कर रही है। आपको बता दें कि फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज़ हुई थी। मूवी के रिलीज़ होने के बाद यह लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुई। मूवी ने आठ दिनों में कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

शारुख खान, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर सभी की फिल्में ‘Chhaava’ के सामने पिछड़ती नजर आ रही हैं। ‘Chhaava’ ने एनिमल, गदर 2, जवान, पठान जैसी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिलीज़ होने के एक सप्ताह के अंदर ‘Chhaava’ ने वर्ल्ड वाइड 310 करोड़ की कमाई की है। फिल्म हर रोज बंपर कमाई कर रही है।

फिल्म की पटकथा

फ़िल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के देहांत के बाद शुरू होती है, जब औरंग इस बात का जश्न मना रहा होता है कि दक्खन में अब उसे मात देने वाला कोई नहीं है। कहानी आगे बढ़ती है और शिवाजी के बेटे संभाजी (छावा) बुरहानपुर पर हमला कर देते हैं। औरंग तक जब ये खबर पहुँचती है तो वो संभाजी से मिलने के लिए बेताब हो जाता है। क्यूंकि औरंग का सबसे खूबसूरत शहर ‘बुरहानपुर’ अब कब्रिस्तान में तब्दील हो चूका था।

इस फिल्म के के जरिए लोगों को अपने इतिहास से जोड़ने की कोशिश की गई है। मूवी में भी मराठाओं की वफादारी और दिलेरी को दर्शाया गया है।

लोगों ने खूब पसंद किया

Aayudh ने भी ग्राउंड पर जाकर जब लोगों से बात कि तो उन्होंने भी इसे खूब सराहा। विक्की कौशल (संभाजी) के किरदार को फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है। Aayudh से बात करते हुए कई लोगों की आँखों में आँसू भी छलक गए। उन्होंने कहा कि हमें मुग़लों के इस पक्ष को कभी नहीं बताया गया। दर्शकों ने बात करते हुए कहा कि मुग़लों के द्वारा हमपर बहुत अत्याचार किए गए।

NCERT में नहीं पढ़ाया गया

एक नौजवान युवक ने Aayudh से बात करते हुए कहा कि NCERT की किताबों में हमारे इतिहास को नहीं पढ़ाया गया। किताबों में सिर्फ मुग़लों का गुणगान किया गया है। इस तरह की फिल्में और बननी चाहिए ताकि समाज के लोग अपने इतिहास को समझ सकें।

Read More : आख़िर कहाँ खर्च हुए 21 मिलियन डॉलर, जिसका जिक्र डोनाल्ड ट्रम्प कर रहे…क्या है USAID का सच ?

Watch : https://youtu.be/iCIBlOlXJPg?si=OL-0tDYqrTB-syXf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *