Aayudh

Categories

चुनावी परिणाम (Election result) के बीच Chatgpt हुआ ठप

Election result , Chatgpt

आज आने वाले चुनावी नतीजों (Election result) के बीच ओपन एआई के टूल चैटजीपीटी Chatgpt की सर्विस एक बार फिर ठप हो गई है। चुनावी नतीजों के बीच लोग इस टूल का उपयोग कर अपने काम को आसान कर सकते थे लेकिन ऐन मौके पर एआई टूल का ठप हो जाना अपने आप में एक दुखद बात है।

Election result के बीच Chatgpt ठप

चैटजीपीटी की मदद से लोग अपने काम को आसानी से कर पाते हैं लेकिन आज लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चैटजीपीटी Chatgpt एक्सिस करने में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि करीब 12 बजे से चैटजीपीटी की सर्विस डाउन है और एक घंटे से भी ज्यादा समय होने के बाद भी ये ओपन नहीं हो रहा है। यूजर्स काफी समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐप पर पुरानी चैट्स भी लोड नहीं हो रही हैं।

सामने नहीं आई कोई वजह

14 प्रतिशत लोग चैटजीपीटी Chatgpt को एक्सिस नहीं कर पा रहे हैं वहीं 12 प्रतिशत ऐसे लेग है जिन्हें एप पर परेशानी हो रही है। ये दिक्कत क्यों आ रही है इस बात को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बतादें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इसके पहले भी मई महीने में दो बार चैटजीपीटी की सर्विस इसी तरह से डाउन हो चुकी हैं ऐसे में क्या गड़बड़ हो रही है इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- Election result 2024: जानिए कहां देखें सटीक चुनावी परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *