Aayudh

Celebs Diwali Celebration: अक्षय से लेकर कियारा तक ने दिवाली पर शेयर की खास तस्वीरें, फैमिली संग मनाया त्योहार

Celebs Diwali Celebration

Celebs Diwali Celebration: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मौके पर अपने अंदाज में जश्न मनाया।

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ पूजा की तस्वीर शेयर की और फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि मां लक्ष्मी आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएं।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने लंदन में दिवाली सेलिब्रेट की। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मिठाई के बजाय उन्होंने संतरे खाए और अब मंदिर जाकर असली मिठाई का आनंद लेंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने पीले रंग में ट्विनिंग करते हुए दिवाली का जश्न मनाया।

करण जौहर ने बच्चों रूही और यश के साथ दिवाली मनाई।

अनन्या पांडे ने अपने माता-पिता के साथ दिवाली का आनंद लिया।

श्रद्धा कपूर ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहनकर थाली थामे फोटो शेयर की।

कृति सेनन ने करीबी दोस्तों के साथ घर पर दिवाली पार्टी की और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई।

कार्तिक आर्यन ने अपने नए पिल्ले के साथ वीडियो शेयर कर लिखा कि हर दिवाली को एक छोटे से आर्यन की जरूरत होती है।

मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने भी पूजा की तस्वीरें शेयर कर दिवाली की बधाई दी। इस तरह बॉलीवुड सितारों ने अपने परिवार और फैंस के साथ त्योहार का जश्न और खुशियों भरे पल शेयर किए।

READ MORE: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, AQI 350 पार; दीपावली के बाद हवा हुई जहरीली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *