मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कि गर्मी तेज़ है हरदा जिले में एक अलग ही तरह की राजनीति देखने को मिल रही है एक तरफ जहाँ यात्राओं का दौर जारी है उसी में अब तंज कसने का एक और नया तरीका शुरू हो गया है जिसे पोस्टरवॉर कहते हैं।
हरदा में इन दिनों पोस्टरवॉर का माहौल जारी है। जहाँ हाल ही में कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल को करप्शन पटेल कह कर सम्बोधित किया और पोस्टर पर लिखा 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ।
कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल ये मामले हरदा का है जिस दिन कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्म दिन था उस दिन कांग्रेस के विधायक रामकृष्ण दोगने ने कमल पटेल के खिलाफ एक पोस्टर जारी करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। हरदा में कमल पटेल के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराये। इस पोस्टेर पर बारकोड के साथ कमल नाथ का फोटो भी था और लिखा है, करप्शन पटेल , 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ। इस पोस्टर को आरके दोगने ने अपने फेस बुक पेज पर भी शेयर किय जिसमें उन्होंने लिखा , “मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई” और पोस्टर शेयर करते ही बवाल मच गया.
आरके दोगने के फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं कि नराज़गी दिखी और कमल पटेल के एक समर्थक ने हरदा के सिविल थाने में मामले के खिलाफ आवेदन दिया और एफआईआर दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने पत्रकारों से कहा जिस पोस्टर का पोस्ट हमने शेयर किया है उस में किसी का नाम नहीं लिखा है इसलिए इसमें कोई अपराध बनता ही नहीं है, पुलिस दवाब में आ कर काम कर रही है।
आपको बता दें वहीं एक स्थानीय कार्यक्रम के मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल ने करारा जवाब दिया कहा “मैं डंके कि चोट पर कह सकता हूँ मेरे तीस साल के राजनीतिक जीवन में कोई भी आदमी आकर कहे कि उन्होंने कहीं किसीका भी काम में एक रुपये लगने दिया हो। साथ ही कहा ऐसे आरोपों को लेकर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लेकर आये।” हरदा के सिविल थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरके दोगने के खिलाफ धारा 469 का मामला दर्ज किया गया है। .
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को हुई 1 साल की सज़ा…