Bhopal News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें भोपाल का सैयद अदनान खान (20) और दिल्ली का मोहम्मद अदनान खान (19) शामिल हैं। दोनों दिवाली पर दिल्ली के मॉल और पार्क में धमाके की साजिश रच रहे थे।
जांच में पता चला कि भोपाल का अदनान ISIS के लिए सोशल मीडिया हैंडलर का काम करता था। वह जिहादी वीडियो जुटाकर ग्रुप्स में फैलाता था, जबकि दिल्ली का अदनान वीडियो एडिट करता था। दोनों सिग्नल ऐप के जरिए सीरिया-तुर्की बॉर्डर पर बैठे हैंडलर से संपर्क में थे।
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, IED मैनुअल, ISIS फ्लैग, मोलोटोव कॉकटेल की रेसिपी और लैपटॉप जब्त किया है। अदनान पहले भी चर्चा में रह चुका है उसने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के जज को धमकी दी थी। जमानत के बाद वह फिर कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल हो गया था। पुलिस ने दोनों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया है।
READ MORE: ‘देश की छवि खराब हो रही है!’ आवारा कुत्तों के मामलों पर राज्यों से नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट