Aayudh

Categories

मैहर के दरिंदो के घर चला बुलडोजर

मैहर शहर में  एक 10 साल की नाबालिग के साथ गैंग रेप हुआ.गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर कारवाई की गई.

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है.सतना के मैहर शहर से भी निर्भया मामले की तर्ज. पर  एक 10 साल की नाबालिग के साथ गैंग रेप हुआ.

गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलास ने जेल भेज दिया और  उन घर बुलडोजर कारवाई की गई.

पूरा मामला

प्रदेश के सतना जिले के मैहर में मंदिर प्रबंध समीती के दो युवकों ने एक 10 साल की नाबालिग के साथ रेप किया.पीड़ित बच्ची भीख माँगा करती थी. रवि चौधरी और अतुल बढोलिया ने उसके साथ दरिंदगी की और बच्ची को मरणासन्न हालत में छोड़ गए.

पीड़िता की हालत गम्भीर है. अस्पताल में बच्ची के प्राईवेट पार्ट का ओपरेशन हुआ.बताया जा रहा है कि अभी भी नाबालिग की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

मैहर

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

आरोपियों के घर बुलडोजर की कारवाई करने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों पहुँचे थे.सबसे पहले आरोपी रवि चौधरी के घर को जमींदोज़ किया फिर जैसे ही पुलिस अतुल के घर पहुँची तो उसके परिजन इसका विरोध करने लगे.

उनका कहना था कि पहले जाँच की जाए फिर कारवाई हो.लेकिन पुलिस ने घर वालों की एक ना सुनी और आखिर दूसरे आरोपी के घर भी बुडोज़र चलाया गया.

मैहर जिला कलेक्टर ने की तत्काल मदद

जैसे ही मामले का खुलासा हुआ तो मंदिर समीति ने आरोपियों को सेवा से हटा दिया.दूसरी ओर जब कलेक्टर को मामले की जानकारी हुई तो तात्कालिक सहायता करते हुए उसने बच्ची के इलाज हेतू रू 50,000 की राशि रेड क्रोस द्वारा दिलाई.

बच्ची की हालत का जायज़ा लेने एडीजी के.पी. वेंकटेश्वर पहुँचे थे.उनेहोने बताया की पीड़िता का ओपरेशन हुआ है,यदि ज़रूरत लगती है तो उसे रीवा से शहर के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP के पुलिसकर्मियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात

https://aayudh.org/shivraj-governments-big-gift-to-the-policemen-of-mp/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *