Aayudh

Categories

Khandwa: एमपी में भैंसों को मिली राज्यस्तरीय सुरक्षा

Khandwa

वैसे तो पुलिस कर्मियों द्वारा नागरिकों की सुरक्षा की जाती है या उन्हें किसी वरिष्ठ की सुरक्षा में तैनात किया जाता है लेकिन एमपी पुलिस इन दिनों भैंसों की सुरक्षा में तैनात है ,खंडवा (Khandwa) जिले में पुलिस कर्मियों द्वारा दिन रात भैंसों की सुरक्षा की जा रही है।

खंडवा (Khandwa) में भैंसों की सेवा में जुटी पुलिस

जी हां खंडवा जिले के जावर थाना में पुलिस इन दिनों 17 भैंसों की सेवा में लगी हुई है। दरअसल ये भैंस बिना परमिट के ट्रांसपोर्ट की जा रही थी । इन भैंसों को ट्रक में ठूंस- ठूंसकर लो जाया जा रहा था। जिसके बाद इन्हें पकड़ लिया गया और मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। वह आरोपी तो जेल से निकल गए पर वह भैंस अब भी पुलिस थाने में हैं।

एक भैंस पर हो रहा 5000 का खर्च

आमतौर पर जब कभी गायों को पकड़ा जाता है तो उन्हें गौशाला भेज दिया जाता है। पर इन भैंसों के साथ ऐसा नहीं हो सकता। क्योंकि इनमें से हर एक भैंस की कीमत 8 लाख से ज्यादा है। जिस कारण इनकी सुरक्षा में भी अब पुलिस तैनात की गई है। पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें चारा खिलाया जा रहा है, पानी पिलाया जा रहा है और गोबर भी साफ कराया जा रहा है। बतादें कि थाना प्रभारी जोपी वर्मा के अनुसार इनकी सेवा में रोजाना 5000 का खर्च आ रहा है जिसे वो खुद अपनी जेब से दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शिवपुरी के 40 जाटव परिवारों ने अचानक अपना लिया बौद्ध धर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *