मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ एक महिना बचा है। ऐसे में तमाम राजनैतिक पार्टियाँ अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। कांग्रेस ने रविवार को 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसके बाद बसपा ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव-2023 के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। खास बात यह है कि पार्टी ने बीजेपी छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले नेताओं पर भरोसा जताया और टिकट दिया है।
कौन है उम्मीदवार
बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई पांचवी सूची में भिंड की लहार से बीजेपी के पूर्व विधायक रसाल सिंह को उसी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सतना की नागौद सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को भी उसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा सतना जिले की सतना विधानसभा सीट से रत्नाकर चतुर्वेदी, अशोक नगर की अशोक नगर विधानसभा सीट से धनपाल सिंह और बालाघाट की बालाघाट सीट से कमल सिंह राउत को उम्मीदवार बनाया है।
बसपा के कुल 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में उतरी सभी पार्टियां अपनी हर रणनीति अपना रही है। आये दिन उम्मीदवारों की नई-नई लिस्ट सामने आ रही हैं। बसपा अब तक 5 सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 78 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बीएसपी ने पहली सूची में 7, दूसरी सूची में 9, तीसरी सूची में 26, चौथी सूची में 31 नामों का ऐलान किया है और पांचवी सूची में 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
ये भी पढ़े – इन जगहों पर कांग्रेस ने करी परिवारवाद की राजनीति