Aayudh

Categories

बसपा ने जारी की आठवीं और नौवीं सूची , इस सीट पर बदलना पड़ा उम्मीदवार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी आठवीं और नौवीं सूची जारी की है। पार्टी ने आठंवी सूची में कुल 11 और नौवीं सूची में 3 नामों का एलान किया है। एमपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बसपा ने भी कमर कस ली है और लगातार अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है।
आइये जानते है , बसपा ने किसे कहां से दिया टिकट।

आंठवी सूची में है इनके नाम

पार्टी ने मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं ग्वालियर से शत्रुधन यादव , सेवड़ा से लाखन सिंह यादव ,उज्जैन उत्तर से अब्दुल रज्जाक लाला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा धार से ओम प्रकाश मालवीय, भिकनगांव से जुवान सिंह मोरे, गरोठ से जगदीश रागोठा, बदनावर से जगदीश चोयल, झाबुआ से बालू सिंह निनामा, दतिया से लोकेंद्र अहिरवार और मेहंगाव सीट से राजवीर सिंह बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है।

नौवीं सूची में शामिल है ये नाम

बहुजन समाज पार्टी ने नौवीं सूची में तीन सीटों पर उम्मीदवार का एलान किया। जिनमें से एक चुरहट सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है। पार्टी ने ग्वालियर ग्रामीण सीट से सुरेश बघेल और जबेरा सीट से विनोद राय को टिकट दिया है। बसपा ने चुरहट से पूर्व प्रत्याशी संतोष प्रसाद साकेत की जगह बबलू विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

बसपा ने 125 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बसपा मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है। बता दें ,मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 125 सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बसपा अपनी सात सूचियों में 111 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। आज पार्टी ने 14 नई सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

अबतक बसपा ने जारी की नौ सूची

आपको बता दें , बहिजन समाज पार्टी ने पहली सूची में 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। दूसरी सूची में 9, तीसरी सूची में 26 , चौथी सूची में 31, पांचवी सूची में 5, छठवीं सूची में 33, सातवी सूची में 5 ,आठवी लिस्ट में 11 और नौवीं लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि , अबतक बीजेपी ने 228, वहीं कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़े – कांग्रेस,बीजेपी के साथ आप और बसपा भी हैं चुनाव में सक्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *