Aayudh

एमपी की भिंड सीट से बीएसपी (BSP) ने बनाया रोचक मुकाबला

बीएसपी (BSP)

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भिंड जिले से भी अब मुकाबला रोचक हो गया है। क्षेत्र में विशेषकर कांग्रेस की मुश्किलें बड़स गई हैं। दरअसल बुधवार सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले देवाशीष जरारिया ने महज़ 6 घंटे के भीतर ही बीएसपी (BSP) को ज्वाईन कर लिया। खास बात तो यह है कि पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें बीएसपी (BSP) ने टिकट भी दे दिया।

सुबह छोड़ी कांग्रेस शाम को मिल गया टिकट

बुधवार सुबह कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वह सीधे बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती से मिलने पहुँचे। कुछ देर बाद ही उन्हें भिंड लोकसभा सीट से टिकट दे दिया गया और उन्होंने मायावति से आशीर्वाद लिया। यह सभा इतने जल्दी हुआ कि कांग्रेस पार्टी भी कुछ समझ नहीं पाई।

बीएसपी (BSP) को इसलिए चुना

देवाशीष जरारिया को साल 2019 में कांग्रेस पार्टी द्वारा भिंड से टिकट दिया गया था लेकिन वह बीजेपी की संध्या राय से हार गए। चुनाव में हार मिलने के बाद भी वह लगातार पार्टी के लिए कार्य करते रहे लेकिन एन वक्त पर पार्टी ने उनका टिकट काट दिया जिस के कारण वह नाराज़ थे। लेकिन अब जब वह इस चुनाव में प्रत्याशी बन गए हैं तो भिंड क्षेत्र से मुकाबला रोचक हो गया है। खास कर के कांग्रेस पार्टी के लिए वह बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *