मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेज़ हो गया है।लेकिन बसपा पार्टी के लिए यह प्रचार प्रसार भारी पड़ गया।प्रदेश के सतना जिले के मैहर में पार्टी के प्रचार वाहन ने एक नाबालिग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बसपा के प्रचार वाहन से मारी नाबालिग को टक्कर
इन दिनों प्रदेश में सभी दल अपना जोरों तोरों से अपना बल आज़मा रहे हैं।सभी नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं,ऐसे पार्टियाँ प्रचार के लिए वाहनों का भी प्रयोग कर रही हैं।इसी तरह बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी प्रचार के लिए वाहनों का प्रयोग किया पर बसपा पार्टी का एक वाहन 17 साल के नाबालिग के लिए काल साबित हुआ।
यह मामला बदेरा थाना में आने वाले भदनपुर क्षेत्र का है।क्षेत्र में रहने वाला कृष्णा जयसवाल नामक एक नाबालिग अपने घर के पास की मैडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था,लौटते वक्त पैदल चलते नाबालिग को बसपा के प्रचार वाहन ने ज़ोर की टक्कर मार दी।स्पीड में आते वाहन के चालक ने तब भी वाहन को नहीं रोका और अपने रास्ते चल दिया।फिलहाल पुलिस आरोपी चालक का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप