Aayudh

बाकी बड़ी फिल्मों से स्लो चल रही है फाइटर की बुकिंग

फाइटर

बॉलीवुड के साथ ही पूरे भारत के सबसे हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ केवल दो दिन बाद रिलीज होने वाली है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज होगी ये फिल्म जिसमें देश प्रेम को दिखाया गया है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों में इसका क्रेज देखने को मिला था लेकिन अब थोड़ी डाउन हो गई है। जिसका असर एडवांस बुकिंग पर साफ नजर आ रहा है।

फिल्म की बुकिंग तो सॉलिड है, मगर बाकी बड़ी फिल्मों से धिरे आगे बढ़ रही है। ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म का ट्रेलर हिट हुआ और एडवांस बुकिंग सॉलिड है, लेकिन कोविड के बाद की बड़ी हिट्स के मुकाबले स्लो चल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, लेकिन फिर भी यह स्लो चल रही है।

नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 74 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की बुकिंग की रफ्तार तय करना मुश्किल है। लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’, RRR, ‘दृश्यम 2’ ने नेशनल चेन्स में 1 लाख से 2 लाख के बीच एडवांस बुकिंग की, जबकि ‘गदर 2’ के लिए यह आंकड़ा 2 लाख 65 हजार था और ‘आदिपुरुष’ के लिए 2 लाख 85 हजार था। ‘फाइटर’ की स्थिति इसके सामान्य स्पष्टीकरण से दूर है, लेकिन इसका आगाज बड़ा और आगे जाकर फिल्म हिट हो सकता है।

ये भी देखें-Bageshwardham के पीठाधीश्वर Dhirendra Shastri Ayodhya में मचा रहे धूम, Ram Mandir पर कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *