Aayudh

Categories

Bondi Beach Shooting: पाक के आतंकियों ने सिडनी में त्यौहार मना रहे यहूदियों पर किया हमला; 16 की मौत

Bondi Beach Shooting

Bondi Beach Shooting: सिडनी, ऑस्ट्रेलिया – बॉन्डी बीच पर रविवार को हनुक्का त्योहार मनाने वाले यहूदियों पर दो हथियारबंद हमलावरों ने गोलियां चलाई। इस हमले में 12 से 16 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। मरने वालों में एक बच्चा और एक इजराइली नागरिक भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय पिता की मौके पर ही मौत हो गई और उसका 24 वर्षीय बेटा गंभीर हालत में हिरासत में है। हमलावरों के पास छह लाइसेंसधारी बंदूकें और दो विस्फोटक उपकरण पाए गए। पुलिस को इस बात का शक है दोनो हमलावर पाकिस्तान मूल के है।

READ MORE: US: अमेरिकी संसद में दिखाई मोदी-पुतिन की कार वाली सेल्फी; ट्रंप की नीतियों पर डेमोक्रेट ने खड़े किए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इसे “आतंकवादी हमला” करार दिया। पुलिस ने कहा कि हमला यहूदी समुदाय को लक्षित कर किया गया।

हमले के समय बॉन्डी बीच पर सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल थे। कई लोगों ने गोलियों की तेज आवाज सुनी और अफरा-तफरी मची। एक राहगीर ने एक हमलावर को पकड़ कर बंदूक छीन ली।

ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस जांच जारी है और लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है। फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।

READ MORE: एनेस्थीसिया के हाई डोज से कार्डियक अरेस्ट, MRI में ब्रेन डैमेज की पुष्टि; HOD हटाए गए; हाई लेवल जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *