Bomb Threat: कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को मंगलवार को बम की धमकी मिली। धमकी ईमेल के माध्यम से हैदराबाद एयरपोर्ट को दी गई थी, जिसमें कहा गया कि विमान में एक मानव बम सवार है। इसके बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
READ MORE: हेमा मालिनी का छलका दर्द; बोली काश – आखिरी वक्त उनके साथ बिता पाती
लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया, जहां बम स्क्वायड और सुरक्षा टीम ने पूरी जांच की। यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। हाल ही में देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स से भी बम की धमकी की अफवाहें फैल चुकी हैं, जिससे हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।