Bollywood Diwali Celebration: बॉलीवुड में दिवाली का जश्न इस साल भी पूरे जोश और रौनक के साथ मनाया गया। जहां आलिया भट्ट ने अपने ससुरालवालों संग दिवाली सेलिब्रेट की, तो वहीं शबाना आज़मी ने परिवार और दोस्तों के संग मानाया दीवाली का खास जश्न।
आलिया-रणबीर संग कपूर फैमिली की दीवाली
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले दोनों ने नीतू कपूर और पूरे कपूर परिवार के साथ दिवाली मनाई। गोल्डन साड़ी और चोकर नेकलेस में आलिया रॉयल लग रही थी, जबकि करीना और करिश्मा कपूर ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका दिल जीत लिया।
खान फैमिली में फैमिली बॉन्डिंग का जलवा
सोहा अली खान ने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर संग दिवाली मनाई। उनकी पोस्ट में अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आए। सोहा ने लिखा, “कल रात हाई एनर्जी के साथ जश्न की शुरुआत हुई।”
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की दिवाली
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने विद्या बालन, दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, ऋचा चड्ढा और अली फजल संग दिवाली मनाई। शबाना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ढेर सारा प्यार गैंग की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं।”
अमिताभ बच्चन का खास संदेश
T 5537 टी ५५३७ -दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ pic.twitter.com/gsUKGdwDUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2025
दिवाली पर बिग बी ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं दी। उनका पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।
READ MORE: दिवाली 2025; जानें लक्ष्मी पूजन की सही विधि, शुभ समय और मंत्र जाप का महत्व
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					