मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र कल यानि शनिवार को जारी होने की सम्भावना है। प्रदेश के चुनाव में कुछ ही दिन बचे है जिसमें दिग्गज नेता प्रचार के लिए दौरे कर रहे है। इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 नवंबर को भोपाल आने वाले थे, लेकिन गुरुवार शाम उनका कार्यक्रम रद कर दिया गया।
कल जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र
बीजेपी का घोषणा पत्र कल यानि छोटी दिवाली के दिन जारी किया जाएगा। बता दें ,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे। मतदान से कुछ दिन पहले ही जारी होने वाले इस संकल्प पत्र में महिलाओं , किसानों, शिक्षा और रोजगार पर ख़ास फोकस रहेगा । महिलाओं से सुरक्षा का वादा समेत शिक्षा और रोजगार पर भी खास फोकस रहेगा। वहीं लाड़ली बहनों को मिलने वाले 1250 रूपए को 3000 रूपए देने का वादा भी किया जा सकता हैं।साथ ही गांव को लेकर भी घोषणा पत्र में बड़ी प्लानिंग रहेगी।
कांग्रेस जारी कर चुकी वचनपत्र
भाजपा का वचन पत्र आज यानि धनतेरस के दिन आने वाला था। लेकिन अब इसे नर्क चतुर्दशी यानी 11 नवंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें , मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपना वचन पत्र जारी कर चुकी हैं। इस बार पार्टी ने “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी” का नारा दिया है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े वादे किए हैं।