लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने से पहले ही गुजरात की सूरत सीट के नतीजे सामने आ गए। राज्य की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने जीत कर भाजपा का पहला खाता खोला है। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है माना जा रहा है कि इसकी शुरूआत चुनाव से पहले ही होती दिखाई दे रही है।
कैसे हुई मुकेश दलाल की जीत
सूरत सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से नीलेश कुम्भानी लोकसभा प्रत्याशी थे लेकिन वह अपने किसी भी प्रस्तावक को पेश नहीं कर पाए जिसके कारण अभिकारियों ने उनका नामांकन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद क्षेत्र के बाकी प्रत्याशियों ने भी अपना अपना नामांकन वापिस ले लिया है। सीट से कोई विरोधी नहीं होने के कारण भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल की ही जीत मानी जाएगी।
कांग्रेस पार्टी ने लगाए ये आरोप
एक ओर बीजेपी अपनी पहली जीत के बाद खुश नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हो गया है जिसके कारण कोई भी पेश नहीं हो सका। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि चुनाव अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए नाकी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं इसकी चिंता।
यह भी पढ़ें- Karnataka: क्यों नेहा के पिता को नहीं है कर्नाटक पुलिस पर भरोसा