मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगभग सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवार तय कर चुकी है अब इन चुनाव में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था भाजपा के उम्मीदवारों की पांचवी सूची का इस पांचवी सूची मे 92 उम्मीदवारों के नाम हैं और कहा जा रहा है कि अब तक भाजपा ने जितनी सूचियां जारी की हैं उन सब सूचियों में सबसे धमाका करने वाली सूची यही पांचवी सूची है.
दरअसल हम आपको बतादे कि शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुए ये बैठक शाम करीब 6 बजे से देर रात करीब 12 बजे तक चली.बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कई बड़े नेता शामिल हुए.बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई साथ ही ऐसे नेता जो पार्टी से रूठे हुए है उनको अनुशासन में लाने पर भी चर्चा की गई है.
भाजपा को अभी 94 सीटों पर नाम तय करने है जिनमे से 92 उम्मीदवारों के नाम आज जारी कर दिएगए है .अब हम आपको बताएंगे कि किस सीट से किसको टिकिट दिया गया है .पार्टी ने जौरा से श्री सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार को,भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह को,ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह ,शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन,अशोकनगर से जयपाल सिंह,दमोह से जयंत मलैया,पवई से प्रहलाद लोधी,और बाकी सीटों के उम्मीदवार के नाम भी जारी कर दिए गए है .
लेकिन 5 वी सूची जारी होने के बाद भी अभी 2 सीट बची हुई है जिसपर अभी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है ये सीट है गुना और विदिशा.
ये भी पढ़े- कांग्रेस,बीजेपी के साथ आप और बसपा भी हैं चुनाव में सक्रिय