कल यानी धनतेरस के दिन भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने वाला है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब लगभग एक हफ्ते का समय बचा हुआ है जिसमें प्रचार प्रसार के लिए सभी दलों ने अपनी अपनी शक्ति झोंक दी है।इसी अंतिम चरण में अब भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है।
धनतेरस पर जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र
कल यानी धनतेरस के दिन भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है।चुनाव से ठीक एक महीने पहले जारी होने वाले इस घोषणा पत्र में महिलाओं, शिक्षा,किसान और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।
शामिल होगी यह बड़ी घोषणाएं
बीजेपी के घोषणा पत्र में कई बड़ी घोषणाएं शामिल हो सकती हैं इनमें महिलाओं के लिए सुरक्षा का वादा,किसानों के लिए योजना और शिक्षा, रोजगार समेत गाँव को लेकर कोई घोषणा हो सकती है।बतादें कि पार्टी घोषणा पत्र में लाडली बहनों को मिलने वाले 1250 रुपए को बड़ाकर 3000 तक करने की घोषणा भी कर सकती है।बतादें कि कांग्रेस पार्टी ने पहले की अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था जिसमें किसानों,महिलाओं और युवाओं से जुड़े वादे किए गए थे।
यह भी पढ़ें- प्रचार वाहन से मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR