Aayudh

Categories

लाडली योजना का दिखा असर, बीजेपी को मिलेंगे 65 से 70 % मुस्लिम वोट

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की डेट आ गई है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और थर्ड पार्टी कई सर्वे करा चुके है. फिलहाल तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम मतदाताओं को लेकर एक सर्वे किया है। जिसमें 65 से 70 % मुस्लिम वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलगा एैसा दावा किया जा रहा है.

बाकि 30 से 35 फीसदी वोट अन्य दलों को मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आपको बता दे कि इस सर्वे में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और महिला आरक्षण को लेकर भी मुस्लिम महिलाओं का रुख भारतीय जनता पार्टी की ओर देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेश संयोजक ने बताया कि मुस्लिम मतदाता मुख्यधारा और विकास से जुड़ रहा है.

मध्यप्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार दोनों के फैसलों का असर साफ-साफ दिख रहा है. मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 अक्टूबर तक नामांकन होगा. नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी. किसी को अगर अपना नाम वापस लेना रहे तो 2 नवंबर तक आखिरी तारीख है. 17 नवंबर को वोट रहेगा. 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आ जाएंगे. इतने कम समय को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है.

कांग्रेस पार्टी ने RSS के सर्वे को बताया झुठा

कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सर्वे को लेकर कहा कि RSS की तरह इनका सर्वे भी फर्जी हैं। आरएसएस के मुस्लिमों को सम्मान मिलने लगा है तो मोहन भागवत की जगह कोई महिला सरसंघचालक बनाना चाहिए. आरएसएस फर्जी और उन्हें नेता फर्जी हैं।

कभी हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, कभी भारत वासियों की डीएनए की बात करते हैं। फिर जिहाद और आतंकवादियों की बात भी करते हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी भी यही करवाते हैं, जो विचारधारा गांधी को मार सकती है वह इस देश में कुछ भी कर सकती है।

ये भी पढ़े-साल 2023 के अक्टूबर महिने में लगेंगे दो ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *