Aayudh

Categories

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट

सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई और अचार संहिता लागू किया गया । ऐलान के कुछ घंटे बाद ही मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में शिवराज सिंह समेत प्रदेश के 57 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा द्वारा यह चौथी लिस्ट जारी की गई है। इससे पहले भाजपा के तीन लिस्ट में 79 नामों का ऐलान किया गया था। और अब इस चौथी लिस्ट में अधिकांश बड़े विधायकों , मंत्रियों को मौका दिया गया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह को बुधनी सीट से टिकट दिया गया है वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से गोपाल भार्गव रेहली से तो वहीं विश्वाश सारंग को नरेला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

इन सीटों पर भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा द्वारा अब तक कुल 230 सीटों में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा की इस चौथी लिस्ट में ज्यादातर उन सीटों पर टिकट दिया गया है जिन पर पार्टी का पहले से ही कब्जा है। विश्वास सारंग एक बार फिर नरेला से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर फिर से गोविंदपुरा से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता जदगीश देवड़ा को मल्हारगढ़, अरविंद सिंह भदौरिया को अटेर, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर, गोपाल भार्गव रेहली से और सागर से शैलेन्द्र जैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर राखी गई है। साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी।

ये भी पढ़े –बेटे नकुलनाथ ने कर दिया पिता के मुख्यमंत्री बनने का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *