Aayudh

Categories

‘हिन्दू काफ़िर नहीं, शेर है’…BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने किसे दी चुनौती

BJP MLA

भोपाल। रमजान की शुरुआत होते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने अपना ज़हर उगलना शुरू कर दिया। जिसपर हुजूर विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने समाज में अराजकता फ़ैलाने वाले लोगों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा – “हिन्दू काफिर नहीं, शेर है”

सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट पर तीखा हमला करते हुए BJP विधायक ने नफरत फ़ैलाने वालों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू न कभी काफिर था और न कभी काफिर हो सकता है। तुम्हारी कल्पना में जो काफिर है वो बदतमीज़ी बंद कर दो। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिन्दू शेर है… और ये अपना बदला लेना जानता है।

“हम शांति से सांप को भी दूध पिलाते हैं” – रामेश्वर शर्मा (BJP MLA)

उन्होंने कहा कि हम शांति से चींटी को भी चुन डालते हैं और सांप को भी दूध पिलाते हैं, मगर जरूरत पड़ने पर कान्हा उसी सांप पर नाच करता है। उन्होंने अराजक तत्वों को कहा कि यह भगवान बुद्ध, महावीर और गुरुनानक की भूमि है, यहाँ शांति से रहना ही बेहतर होगा। खूब नवाज़ें पढ़ो, सेवइयां खाओ…चुनौती दोगे तो मुसीबत में पड़ जाओगे।

किस पोस्ट पर भड़के BJP विधायक

रमजान का पावन महीना शुरू हो गया है लेकिन रमजान शुरू होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक मुस्लिम युवक के अकाउंट से एक ऐसी बात लिखी गई है कि विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क उठे।

तनवीर नाम के यूजर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा है – हिन्द के सभी भाई बहन को Ramdan Mubarak…बस आप सभी मुस्लिम भाई बहन से इतनी ही गुज़ारिश करनी है कि इफ़्तार का सामान सिर्फ और सिर्फ अपने मुस्लिम भाई से खरीदें। किसी हिन्दू के दुकान या ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान न खरीदें। यह लोग आपको कुछ भी खिला सकते हैं नफरत में।

इस तरीके के पोस्ट करके कुछ लोग समाज में अराजकता फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं। आप सभी सावधान रहें।

ALSO READ : RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने की विद्याभारती के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत

WATCH : https://youtu.be/npoacJRRejk?si=4kSFiyM9vJaY3Nmb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *