मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी ने अभी तक कुल 228 सीटों पर नाम घोषित किए थे और दो सीटों को होल्ड पर रखा था।पर आज पार्टी ने इन दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं.यह सीट हैं विदिशा और गुना की जहाँ आज पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारे हैं।
विदिशा सीट
भारतीय जनता पार्टी ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा था जिनमें से एक है विदिशा। दरअसल इस सीट पर तीन नामों को लेकर घमासान मचा हुआ था।पर अब पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह पूर्व विधायक मुकेश टंडन को ही ग्राउंड पर उतारेंगे।
मुकेश टंडन को पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनावों में भी टिकट दिया था पर वह कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव से हार गए थे पर इसके बावजूद पार्टी ने दोबारा उनपर विश्वास जताया है।
बतादें कि टंडन मुंख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खास हैं जिसके कारण भी माना जा रहा है कि टंडन को चुना गया है।टंडन के अलावा सीट के लिए पूर्व वित्तीय मंत्री राघवजी की बेटी ज्योति शाह का नाम भी चल रहा था ।
बताया जा रहा है ज्योति को टिकट दिलवाने में आरएसएस के पदाधिकारी भी प्रयासरत थे।दूसरे उम्मीदवार थे भाजपा के जिलाध्यक्ष तोरण सिंह दांगी। दांगी को सीट का वोट निर्णायक भी बताया जा रहा है पर बीजेपी ने टिकट मुकेश टंडन के नाम किया है।
गुना सीट
गुना सीट की बात करे तो इस सीट पर बीजेपी ने अपने पुराने कैडर के नेता पन्नालाल शाक्या को टिकट दिया है.बताया जा रहा है कि आरएसएस के द्वारा खुद इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर लॉबिंग की जा रही थी.
गुना सीट पर सिंधिया भी अपने एक समर्थक को उतारना चाहते थे.सिंधिया अपने समर्थक नीरज निगम को टिकट देना चाहते थे पर पार्टी ने अपने पुराने कैडर पर ही विश्वास जताया है और पन्नालाल शाक्या को गुना से टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर और सचिन की कहानी,यह है फिल्म का नाम