Aayudh

BJP: राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, अनुराग ठाकुर बोले- ‘राहुल धमाका करने आए थे, लेकिन ड्रामा करके चले गए’

BJP

BJP: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल लोकतंत्र को कमजोर करने और नागरिकों को गुमराह करने में लगे हैं।

ठाकुर का राहुल पर हमला

अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष और बिना पूर्वाग्रह के काम कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी बार-बार गलत बयान देकर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। घुसपैठियों की राजनीति ही उनका एजेंडा है, जो अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है।”

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 90 चुनाव हार चुकी है। “चुनाव दर चुनाव हारने वाले नेता की हताशा और निराशा बढ़ रही है। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल की आदत बन गई है। वे धमाका करने आए थे, लेकिन ड्रामा करके चले गए।”

‘ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं हो सकते’

ठाकुर ने चुनाव आयोग का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का वोट डिलीट नहीं कर सकता। वोट हटाने से पहले संबंधित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिया जाता है। उन्होंने तंज कसा कि “राहुल गांधी आज हाइड्रोजन बम लेकर आए थे, लेकिन फुलझड़ी भी नहीं जला पाए।”

आलंद विधानसभा का मामला

कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि 2023 में मतदाताओं के नाम हटाने की असफल कोशिश हुई थी, जिस पर चुनाव आयोग ने खुद एफआईआर दर्ज कराई। बावजूद इसके, उस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। ठाकुर ने सवाल उठाया, “अगर वोट चोरी हुई थी, तो क्या कांग्रेस उसी चोरी से जीती थी?”

चुनाव आयोग की सफाई

चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया। आयोग ने कहा कि कोई भी वोट ऑनलाइन हटाया नहीं जा सकता और प्रभावित व्यक्ति को सुने बिना नाम डिलीट नहीं किया जा सकता। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अलंद में हुई असफल कोशिश की जांच खुद चुनाव आयोग ने कराई थी।

READ MORE: वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार, राहुल गांधी के दावों को बताया बेबुनियाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *