Aayudh

Categories

Bilaspur Landslide Accident: बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख

Bilaspur Landslide Accident

Bilaspur Landslide Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। भल्लू पुल के पास अचानक भारी भूस्खलन हुआ, जिससे एक चलती बस मलबे की चपेट में आ गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। तीन बच्चों को बचा लिया गया है, जिनका इलाज एम्स बिलासपुर और स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि NDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका पहले से ही संवेदनशील और खतरनाक माना जाता था। ग्रामीणों ने कई बार इस जगह को सुरक्षित करने की मांग की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसमें जेसीबी, डॉग स्क्वॉड और जनरेटर की मदद ली गई।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को सरकारी खर्चे पर इलाज देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन लगातार राहत कार्य में लगा हुआ है।

पूरा इलाका इस दर्दनाक हादसे से शोक में डूबा है।

READ MORE: जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG से भरे ट्रक में भीषण विस्फोट, एक की मौत, हाईवे जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *