बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है। जेडीयू को इस बार 85 सीटों पर जीत मिली है। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों ने उन्हें बधाई दी।
आज सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर चहल-पहल देखने को मिली। एलजेपी नेता चिराग पासवान भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे और उन्हें एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई दी। चिराग ने कहा कि सभी सहयोगी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा और इसलिए यह बड़ी जीत मिली। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने सहयोगी दलों की भूमिका की सराहना की। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगला मुख्यमंत्री कौन होंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके अलावा जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है। जनता ने नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा वही है और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू और एनडीए के अन्य नेताओं की बैठक भी जारी है।
एनडीए ने कुल 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल कर ऐतिहासिक बहुमत दर्ज किया है, जिससे बिहार में नीतीश कुमार की नई पारी तय नजर आ रही है।
READ MORE: 17 नवंबर को शेख हसीना के खिलाफ आएगा फैसला, ढाका में हाई अलर्ट; देशभर में हो रहा प्रदर्शन