Bihar Government: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जदयू ने बुधवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया। इसके साथ ही साफ हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। यह उनका रिकॉर्ड दसवां कार्यकाल होगा। जदयू नेताओं ने कहा कि पार्टी के लिए नीतीश कुमार ही पहली और अंतिम पसंद हैं।
उधर भाजपा की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। दोनों नेताओं को नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति बन गई है। भाजपा अपने दोनों डिप्टी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी एक डिप्टी सीएम और तीन मंत्री पद की मांग कर रही है। इस पर बातचीत जारी है।
नीतीश कुमार आज राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और फिर एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। दोपहर 3.30 बजे एनडीए की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी, जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और अन्य दलों के नव-निर्वाचित विधायक शामिल होंगे।
पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। एनडीए ने इस चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की है।
READ MORE: ट्रंप ने खशोगी हत्या केस में सऊदी प्रिंस को दी क्लीनचिट, पत्रकार के सवालों पर भड़के