Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक मुकाबला तेज हो गया है। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहरसा में रैली में कहा कि गुजरात के लोग बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मोदीजी गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे, बिहार में जीत चाहिए। हम बिहारी हैं, बाहरियों से नहीं डरते। अगर लालूजी मोदी से नहीं डरते, तो क्या उनका बेटा डरेगा?”
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि एनडीए के केंद्र और राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और किसान आज भी गरीब हैं।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार फिर से बनेगी। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके नेता जमानत पर हैं और जनता उन पर भरोसा नहीं कर सकती। मोदी ने नया नारा दिया, “नयी रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी राजग सरकार।”
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि तेजस्वी का भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा उनके परिवार के इतिहास को देखते हुए झूठ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे नेताओं को स्वीकार नहीं करेगी।