Aayudh

बिहार चुनाव: अमित शाह बोले – ये चुनाव विधायक चुनने का नहीं, बिहार का भविष्य तय करने का है

अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गोपालगंज की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर पटना से उड़ान नहीं भर सका, जिसके चलते उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता से बात की।

अपने भाषण में शाह ने कहा कि ये चुनाव केवल विधायक चुनने का नहीं, बल्कि बिहार का भविष्य तय करने का है। उन्होंने कहा कि बिहार को यह तय करना होगा कि राज्य फिर से ‘जंगलराज’ के हाथों में जाएगा या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।

शाह ने जंगलराज के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय बिहार में 34 नरसंहार हुए थे, जिनमें बथानी टोला, सोनारी और शंकरबीघा जैसे मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साधु यादव के कारनामे गोपालगंज की जनता से बेहतर कोई नहीं जानता।

केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि बिहार की सभी बंद पड़ी चीनी मिलें अगले पांच साल में दोबारा शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही रीगा चीनी मिल को चालू करने का काम किया है।

वहीं, खराब मौसम की वजह से समस्तीपुर के दलसिंह सराय में अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा रद्द कर दी गई।

READ MORE: सायबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती : डॉ. वरुण कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *