Aayudh

Categories

Bihar Elections Result 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पीछे; जनसुराज 2 सीटों पर आगे

Bihar Elections Result 2025

Bihar Elections Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। कुल 243 सीटों में से लगभग 140 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन करीब 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी 2–3 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है।

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव एनडीए उम्मीदवार सतीश यादव से आगे चल रहे हैं, जबकि उनके भाई तेजप्रताप यादव महुआ से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर एनडीए के कई बड़े चेहरे भी पीछे चल रहे हैं। चनपटिया सीट पर जनसुराज के मनीष कश्यप पिछड़ गए हैं और बीजेपी के उमाकांत सिंह आगे हैं।

काउंटिंग के लिए 38 जिलों में 46 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर 14 ईवीएम की गिनती एक राउंड में की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से काउंटिंग सेंटरों के बाहर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

इस बार दो चरणों में हुए चुनाव में 67% से ज्यादा मतदान हुआ, जो रिकॉर्ड है। एनडीए नेताओं का कहना है कि जनता ने मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है, जबकि महागठबंधन का कहना है कि अभी रुझानों पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।

सीटों की अंतिम तस्वीर दोपहर तक साफ होने की उम्मीद है। पूरे राज्य में माहौल बेहद उत्सुकता भरा है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिहार में सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

READ MORE: अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन, ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किए हस्ताक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *