Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को पटना में अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में जारी इस घोषणापत्र को बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट बताया गया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि एनडीए सरकार बनने पर राज्य में एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता राशि और एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। गरीब परिवारों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
घोषणापत्र में किसानों को कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 9,000 रुपये देने का वादा किया गया है। बिहार में सात एक्सप्रेसवे, चार मेट्रो प्रोजेक्ट, मेडिकल सिटी, और नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।
कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी करने के बाद सभी वरिष्ठ नेता प्रचार के लिए रवाना हो गए, जबकि सम्राट चौधरी ने मीडिया को विस्तार से इसकी जानकारी दी।
READ MORE: जेमिमा के आंसुओं से सजा जीत का जश्न; हरमनप्रीत भी रो पड़ी, अमनजोत के चौके से भारत फाइनल में