Aayudh

Bihar Election 2025: तेजस्वी का बड़ा वादा; जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को मिलेगा सरकारी दर्जा

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।  

तेजस्वी ने बताया कि जीविका दीदियों को अब तक उनके काम का उचित सम्मान नहीं मिला। सरकार बनने के बाद उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाएगा और 30 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ 2 हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। साथ ही उनके लिए ब्याज मुक्त ऋण और 5 लाख रुपये तक का बीमा भी दिया जाएगा।  

संविदा कर्मियों के लिए भी उन्होंने बड़ी घोषणा की। तेजस्वी ने कहा कि राज्य के सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा ताकि उनका शोषण बंद हो सके।  

तीसरे वादे के तौर पर उन्होंने कहा कि बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर इस पर कानून बनेगा और 20 महीनों में यह वादा पूरा किया जाएगा।  

READ MORE: मोहसिन नकवी पर गिर सकती है गाज, BCCI अब ICC में करेगा शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *