Aayudh

Categories

Bigg Boss 19 Success Party: सलमान के स्वैग और फरहाना के ग्लैमर ने लूटी महफिल; तान्या-नीलम की दोस्ती का कमबैक

Bigg Boss 19 Success Party

Bigg Boss 19 Success Party: टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है। इस सीजन के विजेता बने टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। शो खत्म होने के बाद मुंबई में एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें शो से जुड़े लगभग सभी सितारे शामिल हुए।

इस खास पार्टी में शो के होस्ट सलमान खान भी पहुंचे। सलमान खान का ऑल-ब्लैक कैजुअल लुक खूब चर्चा में रहा। वह कंटेस्टेंट्स से खुलकर मिले और हंसी-मजाक करते नजर आए। सलमान का पार्टी में मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: ‘बेख्याली’ को लेकर विवाद: सचेत – परंपरा ने अमाल के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा – माफी मांगें वरना कोर्ट में मिलेंगे

विजेता गौरव खन्ना पार्टी में अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे। उन्होंने शो के दौरान बने अपने दोस्तों मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे से भी मुलाकात की।

वहीं रनर-अप फरहाना भट्ट अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। फरहाना ने ब्लैक स्कर्ट और सिल्वर बैकलेस टॉप पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनके डांस और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

पार्टी में अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, शहबाज बदेशा, अवेज दरबार, अभिषेक बजाज और कई अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए। खास बात यह रही कि शो के दौरान दूर हुईं तान्या और नीलम की दोस्ती इस पार्टी में फिर से देखने को मिली। दोनों ने आपस में बात की और साथ में डांस भी किया।

पार्टी के अंदर की तस्वीरें और ग्रुप फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी ने शो की यादों को और भी खास बना दिया।

READ MORE: 14 साल बाद भारत लौटे लियोनेल मेसी, कोलकाता में उमड़ा फैंस का सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *