Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हमेशा की तरह इस बार भी विवादों और ड्रामे से भरपूर रहा। इस बार सलमान खान ने खासकर ‘अनुपमा’ के अनुज यानी गौरव खन्ना को जमकर फटकार लगाई। सलमान ने गौरव से सीधे सवाल किए कि पूरे हफ्ते वे शो में कम क्यों नजर आए और ज्यादा एक्टिव क्यों नहीं हुए। उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षित खेलना काफी नहीं है, बल्कि हर खिलाड़ी को आगे बढ़कर खेलना चाहिए।
सलमान की इस बात पर घरवालों ने भी गौरव की कप्तानी टास्क में कम योगदान की बात मानी। कुछ घरवालों ने गौरव के पक्ष में भी आवाज उठाई, लेकिन अधिकतर ने उनकी आलोचना की। इसके बाद घरवालों ने गौरव के चेहरे पर कालिख पोती, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। बसीर अली, अमाल और नीलम ने गौरव को टारगेट किया और उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए।
गौरव खन्ना ने भी गुस्से में आकर जवाब दिया कि उनका गेम उनकी मर्जी से चलता है। वहीं, सलमान खान इस हफ्ते गौरव के साथ-साथ अशनूर कौर को भी क्लास लगाते नजर आएंगे। बिग बॉस के घर में अब खेल और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है।
इस हफ्ते घरवालों के बीच टकराव बढ़ते दिख रहे हैं और दर्शकों को भी खूब मनोरंजन मिल रहा है।