Bigg Boss 19: इस हफ्ते बिग बॉस के वीकेंड का वार फाफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार सलमान की जगह अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फराह खान शो होस्ट करते नजह आएंगे। शो पर आते ही अक्षय ने कंटेस्टेंट्स की परीक्षा ली और सभी के बीच में फूट डालना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने वीकेंड के वार का नया प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें अक्षय घरवालों के रिश्तों की पोल खोलते दिखाई दे रहे है। नीलम, कुनिका और बसीर के साथ अरशद और अक्षय ने जमकर मस्ती की, जिसे देखने के बाद दर्शको की हंसी छूठ गई। दोनों एक्टर अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का प्रमोशन करने इस शो में आए है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने शो एंट्री के साथ ही सभी से कहा, ‘आप लोग इतना क्यों तैयार होकर बैठे है, शादी में जाना है। प्रोमों में बताया गया कि अक्षय कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल को आमने-सामने खड़ा करते हुए नीलम को बीच में कर देते है, जिसके बाद नीलम से कुछ सवाल पूछते है और उन्हें जवाब में ये बताना होता है कि दोनों में से वो काम कौन करता है। साथ ही अक्षय नीलम से कहते है कि तुम्हें सही स्टेंड लेना है।
फिर अक्षय पूछते है कि नीलम तान्या और कुनिका में से सबसे ज्यादा गिल्टी कौन है? साथ ही पूछा आपकी कौन-सी सखी की पीठ-पीछे बात करने की आदत ज्यादा है? इस सवाल का जवाब देते हुए नीलम तान्या का नाम लेती है। अपना नाम सुनते ही तान्या के तोते उड़ जाते है। इसके बाद तान्या और नीलम में बहस छिड़ जाती है।
अक्षय नीलम से अगला सवाल पूछते है कि कौन है वो जो अपनी ही बात से अक्सर पलट जाता है। इस पर नीलम कुनिका का नाम लेती है। इस बार वीकेंड के वार में हर चीज डब्ल होने वाली है मस्ती भी, एंटरटेनमेंट भी और ड्रामा भी। आपको बता दें कि अक्षय और अरशद की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
READ MORE: दिशा पाटनी के घर पर हुई 5 राउंड की फायरिंग; प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है कनेक्शन