Aayudh

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में शहबाज और अभिषेक के बीच हुई हाथापाई; कुनिका और अमाल में भी छिड़ी बहस

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में नए हफ्ते के साथ नया बवाल भी शुरू हो गया है। शो का नाया प्रोमो जियो हॉटस्टार के पेज में जारी किया गया, जिसमें शहबाज और अभिषेक के बीच हाथापाई दिखाई गई है। अभिषेक और शहबाज के बीच झगड़े की वजह और कोई नहीं बल्कि कुनिका है।

शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज और अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस हुई जो हाथापाई में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे, जिसके बाद बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।  हाल ही में जियो हॉटस्टार रियलिटी द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। 

प्रोमों में बताया गया कि अमाल मलिक, जीशान से कहते है, किचन काम मैं संभाल लूंगा। जिसपर कुनिका बोलती है, बहुत मेहरबानी कर रहे है। तो अमाल कुनिका को कहते है कि, ‘मैं आपका बहुत आदर करता हूं, जब किचन आपकी जिम्मेदारी नहीं है, तो आप क्यों किचन की बात कर रही है?।’ इस बात पर कुनिका ने कहा कि इस तरह वो इज्जत करते हैं। फिर अमाल ने जवाब दिया, ‘इज्जत देने का ये मतलब नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं।’

आगे वीडियो में देखा जाता है कि बहस बढ़ने पर सभी घरवाले भी इकट्ठा हो गए। इस दौरान अभिषेक कुनिका के लिए कहते है कि आपका ये तरीका बहुत ही बेकार है। जिसपर शहनाज के भाई शहबाज अभिषेक पर भड़क गए। जिसके बाद दोनों के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ जाती है की दोनों हाथापाई करने लगते है।

शो के नियमों के मुताबिक घर में फिजिकल फाइट करना मना है। जिसके चलते अभिषेक और शहबाज को सजा के तौर पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। 

READ MORE: नेपाल में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार; जानिए कौन-कौन होगा सुशीला कार्की की कैबिनेट का हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *